अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए अन्नाद्रमुक प्रतिबद्ध: पलानीस्वामी

अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए अन्नाद्रमुक प्रतिबद्ध: पलानीस्वामी

अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए अन्नाद्रमुक प्रतिबद्ध: पलानीस्वामी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी। फोटो स्रोतः ट्विटर अकाउंट।

तिरुपुर/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने बुधवार को राज्य के विपक्षी दलों पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सरकार के खिलाफ गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अल्पसंख्यकों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। वेल्लोर क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन अपने चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने तिरुपुर जिले के अंबूर में एक बैठक को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने कभी भी राजनीति में धर्म/जाति का कार्ड नहीं खेला है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग धर्म और जातियों के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अन्नाद्रमुक पार्टी या सरकार किसी भी धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करती है।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में विपक्षी दल अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भ्रामक अभियान चला रहे हैं। वे गलत धारणा बना रहे हैं कि अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम अल्पसंख्यकों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक परिवार कभी भी लोगों के कल्याण के बारे में नहीं बल्कि केवल अपने हितों के बारे में सोचता है।

पलानीस्वामी ने कहा कि करुणानिधि भले ही कई बार दिल्ली आए हों लेकिन राज्य के लोगों के कल्याण के लिए एक बार भी नहीं गए।

पलानीस्वामी ने कहा कि हमारी पार्टी पिछले चुनाव में हारे हुए क्षेत्रों में भी जा रही है और सभी कल्याणकारी सहायता और परियोजनाओं को लागू कर रही है।

इस अवसर पर तमिलनाडु के वाणिज्यिक कर और पंजीकरण मंत्री केसी वीरमणि और अन्नाद्रमुक के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कांग्रेस विरासत टैक्स लगाकर आपकी संपत्ति अपने खास वोटबैंक में बांट देगी: मोदी कांग्रेस विरासत टैक्स लगाकर आपकी संपत्ति अपने खास वोटबैंक में बांट देगी: मोदी
प्रधानमंत्री ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति का सर्वे कराकर आप पर विरासत टैक्स लगाएगी!
सूरत: कांग्रेस उम्मीदवार का फॉर्म खारिज होने से निर्विरोध जीती थी भाजपा, पार्टी ने उठाया बड़ा कदम!
दिग्विजय पर शाह का हमला- राजगढ़ वालों को राजनीति से इनकी परमानेंट विदाई करनी है
देश के लोगों से छीनना, उन्हें तरसाकर रखना इंडि गठबंधन वालों का मकसद है: मोदी
मोदी ने इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त किया: शाह
तृणकां घुसपैठियों को बसाती है, कांग्रेस आपकी संपत्ति ऐसे वोटबैंक को बांटने की बात कर रही है: मोदी
उच्चतम न्यायालय ने ईवीएम से डाले गए वोटों का वीवीपैट से क्रॉस-सत्यापन की मांग वाली याचिका खारिज की