जब टिकट देने की हुई घोषणा तो कक्षा में पढ़ा रहे थे भाजपा के ये उम्मीदवार!

इस सीट से सपा ने अफजाल अंसारी को टिकट दिया

जब टिकट देने की हुई घोषणा तो कक्षा में पढ़ा रहे थे भाजपा के ये उम्मीदवार!

उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किसके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं

ग़ाज़ीपुर/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश की ग़ाज़ीपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार पारसनाथ राय ने कहा कि जब उन्हें टिकट देने की घोषणा हुई, उस समय वे कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे थे। 

बता दें कि इस सीट से सपा ने अफजाल अंसारी को टिकट दिया। यहां कड़ा मुकाबले होने के सवाल पर राय ने कहा कि उनके सामने चाहे एक बार निर्वाचित हुए सांसद हों या पांच बार निर्वाचित हुए सांसद। उन्हें लड़ना और जीतना है।

पारसनाथ राय ने कहा, 'जब मुझे जानकारी मिली, मैं एक कक्षा में पढ़ा रहा था। संघ ने जैसे मुझे संगठन का एक और काम दे दिया है।'

राय ने बताया कि उन्होंने टिकट नहीं मांगा था। खुद को संघ का एक आम कार्यकर्ता और सिपाही बताते हुए राय ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किसके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

राय ने बताया कि वे पूरे जिले में घर-घर गए हैं। यही उनके काम का आधार है।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

सपा-कांग्रेस के 'शहजादों' को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता: मोदी सपा-कांग्रेस के 'शहजादों' को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा सरकार में माफिया गरीबों की जमीनों पर कब्जा करता था
केजरीवाल का शाह से सवाल- क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं?
किसी युवा को परिवार छोड़कर अन्य राज्य में न जाना पड़े, ऐसा ओडिशा बनाना चाहते हैं: शाह
बेंगलूरु हवाईअड्डे ने वाहन प्रवेश शुल्क संबंधी फैसला वापस लिया
जो काम 10 वर्षों में हुआ, उससे ज्यादा अगले पांच वर्षों में होगा: मोदी
रईसी के बाद ईरान की बागडोर संभालने वाले मोखबर कौन हैं, कब तक पद पर रहेंगे?
'न चुनाव प्रचार किया, न वोट डाला' ... भाजपा ने इन वरिष्ठ नेता को दिया 'कारण बताओ' नोटिस