निर्माणाधीन सालासर बालाजी मंदिर में हनुमान जन्माेत्सव 12 को
डीके शिवकुमार मुख्य अतिथि हाेंगे

गर्भगृह का पूजन ब्रह्मर्षि गुरुवानन्द स्वामी करेंगे
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के बीटीएम लेआउट रांका काॅलाेनी में सालासर बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में निर्माणाधीन सालासर बालाजी मन्दिर परिसर पर हनुमान जन्माेत्सव के उपलक्ष्य में 12 से 14 अप्रैल तक हाेने वाले धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियाें जाेराें पर चल रही है।
मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमाेद मुरारका ने बताया कि 12 अप्रैल काे हनुमान जन्माेत्सव के उपलक्ष्य में प्रातः अन्नदान एवं दाेपहर 2 बजे से सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हाेगा, जिसमें जयपुर के महेन्द्र स्वामी सुंदरकांड का वाचन करेंगे। सायं 4 बजे से भजन संध्या का आयाेजन हाेगा जिसमें भजन गायक लखापन्ना गिल, राजू खंडेलवाल मुम्बई, रामसुंदर बगड़िया, विमल पंवार मधुर भजनाें की प्रस्तुति देंगे।13 अप्रैल काे आमंत्रित सदस्य शिला पूजन व हवन करेंगे। सायं 4.30 बजे से सिद्धेश्वर गुरुदेव ब्रह्मर्षि गुरुवानन्द स्वामी अपने मुखारविंद से उपस्थित भक्ताें काे आशीर्वाद प्रदान करेंगे। सचिव मानित साेमानी ने बताया कि 14 अप्रैल काे सुबह की बेला में गर्भगृह का पूजन ब्रह्मर्षि गुरुवानन्द स्वामी के कर कमलाें द्वारा किया जाएगा।
उपाध्यक्ष सतीश मित्तल ने बताया कि इस तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हाेंगे। साथ ही कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी, लाेकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या एवं विधायक सतीश रेड्डी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हाेंगे।
About The Author
Related Posts
Latest News
