कर्नाटक सरकार ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए को नियंत्रित करने के लिए नया कानून लाएगी: जी परमेश्वर
उन्होंने कहा, 'एक बार मसौदा प्रस्तुत हो जाने पर हम नया कानून लाएंगे'
By News Desk
On

Photo: DrGParameshwara FB Page
मंड्या/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि सरकार ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए को विनियमित करने के उद्देश्य से नया कानून लाएगी।
यहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों और उद्योग प्रतिनिधियों की एक समिति गठित की गई है और उसे प्रस्तावित विधेयक का मसौदा प्रस्तुत करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है।परमेश्वर ने कहा, 'मैंने कल आईटी मंत्री के साथ ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता की। उद्योग के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था।'
उन्होंने कहा, 'अभी तक उन्हें विनियमित करने के लिए कुछ भी नहीं है। वे कानून के अनुसार लाइसेंस प्रणाली और विनियमन शुरू करने पर सहमत हो गए हैं।'
उन्होंने कहा, 'एक बार मसौदा प्रस्तुत हो जाने पर हम नया कानून लाएंगे।'
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खरगे ने पिछले महीने कहा था कि सरकार संपूर्ण ऑनलाइन गेमिंग, असली पैसे वाले गेमिंग को कानूनी दायरे में लाने पर विचार कर रही है।
About The Author
Related Posts
Latest News

18 Apr 2025 14:52:25
Photo: rahulgandhi FB Page