पार्टी में जिम्मेदारियां न निभाने वालों को रिटायर हो जाना चाहिए: मल्लिकार्जुन खरगे
जो लोग पार्टी के काम में मदद नहीं करते हैं, उन्हें 'आराम करने की जरूरत है

Photo: IndianNationalCongress FB Page
अहमदाबाद/दक्षिण भारत। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं को संदेश देते हुए बुधवार को कहा कि जो लोग पार्टी के काम में मदद नहीं करते हैं, उन्हें 'आराम करने की जरूरत है', जो लोग अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभाते हैं, उन्हें सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए।
यहां साबरमती नदी के तट पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन में अपने अध्यक्षीय भाषण में खरगे ने इस बात पर भी जोर दिया कि संगठन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की भूमिका को काफी बढ़ाया जाएगा और उनकी नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सख्ती और निष्पक्षता से की जाएगी।उन्होंने कहा, 'संगठन के गठन में जिला अध्यक्षों की भूमिका महत्त्वपूर्ण होने जा रही है। इसलिए उनकी नियुक्ति एआईसीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार सख्ती और निष्पक्षता से की जानी चाहिए।'
खरगे ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में मोनोपॉली स्थापित की जा रही है। सार्वजनिक संपत्तियों को धीरे-धीरे निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। पीएसयू बेचकर लाखों सरकारी नौकरियों को खत्म कर एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के आरक्षण पर चोट की जा रही है।
उन्होंने कहा कि दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देना तो दूर की बात है, मोदी सरकार एक-एक कर सारे पीएसयू अपने दोस्तों को सौंप रही है। आजादी के बाद जवाहरलाल नेहरू ने देश के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाई। देश के लिए संपत्तियां बनाईं, लेकिन आज मोदी सरकार उन संपत्तियों को बेच रही है।
खरगे ने कहा कि नरेंद्र मोदी पोर्ट, एयरपोर्ट, पॉवर, खदानें, मीडिया हाउस, टेली-कम्युनिकेशन सेक्टर और सैटेलाइट प्रोजेक्ट बिना किसी ऑक्शन के अपने मित्रों को सौंप रहे हैं, जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। यह कोई व्यक्तिगत या पार्टी का मामला नहीं है, बल्कि देश से जुड़ा हुआ मामला है, इसलिए हम सभी को इस बारे में सोचना होगा।
About The Author
Related Posts
Latest News
