तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण: दिल्ली की अदालत को 26/11 हमलों के ट्रायल रिकॉर्ड मिले

राणा को भारत लाया जा रहा है

तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण: दिल्ली की अदालत को 26/11 हमलों के ट्रायल रिकॉर्ड मिले

Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली की एक अदालत को 26/11 के मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के अमेरिका से भारत आने से पहले हमले के ट्रायल रिकॉर्ड मिल गए हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2008 के हमलों के मुख्य आरोपी राणा को गुरुवार को एक विशेष उड़ान से भारत लाया जा रहा है। प्रत्यर्पण से बचने का उसका आखिरी प्रयास विफल हो गया है। अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों ने उसका आवेदन खारिज कर दिया।

जिला न्यायाधीश विमल कुमार यादव की अदालत को ये रिकॉर्ड हाल ही में प्राप्त हुए, जिन्होंने 28 जनवरी को मुंबई की एक अदालत के स्टाफ को रिकॉर्ड भेजने के निर्देश दिए थे।
 
न्यायाधीश ने यह आदेश दिल्ली स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दायर आवेदन पर पारित किया, जिसमें मुंबई से रिकॉर्ड वापस लाने की मांग की गई थी। दोनों शहरों में 26/11 हमलों से संबंधित कई मामले मौजूद होने के कारण ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड पहले मुंबई भेजे गए थे।
 
राणा को झटका देते हुए एक अमेरिकी अदालत ने पहले फैसला दिया था कि पाकिस्तानी मूल के इस कनाडाई को भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है, जहां वह पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा साल 2008 में किए गए मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल होने के लिए वांछित है।
 
64 वर्षीय राणा उक्त हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी रहा है।

26 नवंबर, 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने अरब सागर में समुद्री मार्ग से भारत की वित्तीय राजधानी में घुसपैठ करने के बाद एक रेलवे स्टेशन, दो लक्जरी होटलों और एक यहूदी केंद्र पर हमले किए थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download