सोशल मीडिया पर दोस्ती, हाई रिटर्न का वादा ... शिक्षिका से ठग लिए 66 लाख रु.
खुद को सुनीता चौधरी बताने वाली महिला ने दोस्ती की
By News Desk
On

50 दिनों में 66 लाख रुपए का निवेश किया था
ठाणे/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक 54 वर्षीया स्कूल शिक्षका ने ऑनलाइन निवेश फर्जीवाड़े की शिकार होकर 66 लाख रुपए गंवा दिए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कल्याण क्षेत्र में रहने वाली शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि खुद को सुनीता चौधरी बताने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की और उसे एक वेबसाइट के जरिए हाई रिटर्न का वादा करते हुए एक योजना में निवेश करने के लिए राजी किया।कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि शिक्षका ने इसके बाद करीब 50 दिनों में इस योजना में 66 लाख रुपए का निवेश किया था।
जब शिक्षक ने अपने निवेश की वापसी की मांग शुरू की तो आरोपी, जो दो मोबाइल फोन के माध्यम से उससे संपर्क में थी, ने बातचीत बंद कर दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपी से जुड़े आईपी एड्रेस, मोबाइल लोकेशन और डिजिटल लेनदेन का पता लगाने के लिए काम कर रही है।
About The Author
Latest News

18 Apr 2025 18:16:45
रेलवे की समृद्ध विरासत की सराहना की