कमीशन मांगे जाने पर ठेकेदारों को लोकायुक्त के पास जाना चाहिए: डीके शिवकुमार

शिवकुमार ने मंत्रियों की संलिप्तता से इन्कार किया ...

कमीशन मांगे जाने पर ठेकेदारों को लोकायुक्त के पास जाना चाहिए: डीके शिवकुमार

Photo: DKShivakumar.official FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को सुझाव दिया कि यदि किसी ने ठेकेदारों से उनके बिलों के भुगतान के लिए कमीशन की मांग की है, तो उन्हें लोकायुक्त के पास शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

Dakshin Bharat at Google News
उनकी यह प्रतिक्रिया कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ (केएससीए) द्वारा लगाए गए उस आरोप के एक दिन बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि कमीशनखोरी का खतरा अब पिछली भाजपा सरकार से भी ज्यादा गंभीर हो गया है।

उन्होंने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री शिवकुमार और दो अन्य वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के कार्यालयों में 'अदृश्य हाथ और दलाल' सक्रिय हैं।

इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवकुमार ने मंत्रियों की संलिप्तता से इन्कार किया और कहा, 'अगर किसी ने बिलों के भुगतान के लिए ठेकेदारों से कमीशन मांगा है तो उन्हें लोकायुक्त के पास शिकायत दर्ज करनी चाहिए। हमारे मंत्री सतीश जरकीहोली और बोसराजू इसमें शामिल नहीं हैं।'

विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि ठेकेदारों से कमीशन मांगा जाता है तो उन्हें लोकायुक्त के पास शिकायत दर्ज करानी चाहिए। शिवकुमार ने सवाल किया कि ठेकेदारों को बिल भुगतान के बारे में मंत्री से क्यों पूछना चाहिए? 'क्या उन्हें (ठेकेदारों को) विभाग के बजट के बारे में जानकारी नहीं है? जब अनुदान ही नहीं है तो उन्होंने ठेका कैसे ले लिया?'

उन्होंने कहा, 'भाजपा कार्यकाल के दौरान अकेले मेरे विभाग द्वारा एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के ठेके दिए गए। विधायक इन ठेकों के बिलों के भुगतान का अनुरोध कर रहे हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download