हाई लाइफ प्रदर्शनी में मिलेगा लेटेस्ट फैशन और स्टाइलिश एक्सेसरीज़ का शानदार कलेक्शन

आयोजन 15 और 16 अप्रैल को हयात रिजेंसी में होगा

हाई लाइफ प्रदर्शनी में मिलेगा लेटेस्ट फैशन और स्टाइलिश एक्सेसरीज़ का शानदार कलेक्शन

देश के टॉप डिज़ाइनरों द्वारा तैयार की गई खास रेंज प्रदर्शित की जाएगी

चेन्नई/दक्षिण भारत। फैशन और लाइफस्टाइल में दिलचस्पी रखने वालों के लिए हाई लाइफ प्रदर्शनी शानदार सौगात लेकर आ रही है। उसका आयोजन 15 और 16 अप्रैल को हयात रिजेंसी में होगा। यहां लेटेस्ट फैशन, आकर्षक आभूषण और स्टाइलिश एक्सेसरीज़ का शानदार कलेक्शन देखने को मिलेगा।

Dakshin Bharat at Google News
हाई लाइफ प्रदर्शनी में देश के टॉप डिज़ाइनरों द्वारा तैयार की गई खास रेंज प्रदर्शित की जाएगी। चाहे आप अपने वार्डरोब को अपडेट करना चाहते हों या स्टाइल को निखारने के लिए कुछ अनूठा खोज रहे हों, यह प्रदर्शनी हर फैशनप्रेमी की पसंद को पूरा करने का वादा करती है।

हाई लाइफ न सिर्फ शॉपिंग का मौका देगी, बल्कि फैशन और खूबसूरती के नए आयाम पेश करेगी। इसके आयोजकों ने बताया कि यह प्रदर्शनी चेन्नईवासियों के लिए यादगार अनुभव होगी। फैशन के इस अनूठे जश्न का हिस्सा बनकर स्टाइल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download