बेंगलूरु के इन इलाकों में 17 अगस्त को होगी बिजली कटौती

बेंगलूरु के इन इलाकों में 17 अगस्त को होगी बिजली कटौती

बेंगलूरु के इन इलाकों में 17 अगस्त को होगी बिजली कटौती

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोतः PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु के कुछ इलाकों में मंगलवार को बिजली कटौती होगी। इस बारे में बेंगलूरु विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड (बेसकॉम) ने जानकारी दी है कि 17 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बेंगलूरु शहर के कुछ इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।

इसके तहत कचनायकनहल्ली, जिगनी लिंक रोड, बोम्मासांद्रा, बोम्मासांद्रा औद्योगिक क्षेत्र के दोनों ओर, चरण 1 और 2, डी-मार्ट के पीछे, एसीसी रोड, सुप्रजीत रोड, एसएलएन नगर, इन्फोसिस कॉलोनी, यरन्दहल्ली, आरके टाउनशिप और श्रीरामपुरा गांव में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।

बेसकॉम ने एक बयान में कहा कि 220/66/11-केवी यरन्दहल्ली एमयूएसएस से रखरखाव और अन्य आपातकालीन कार्यों के कारण बिजली कटौती की जाएगी।

इससे पहले, सरजापुर, इटांगुर, होसाहल्ली, बिक्कानहल्ली, सोलेपुरा, नरसापुर, हरेनूर, सिल्क फार्म, सुल्तान पाल्या, टिंडलू आदि में 7 अगस्त को बिजली कटौती हुई थी।

वहीं, सिटी मार्केट, एवेन्यू रोड, बीवीके अयंगर रोड, आरटी रोड, सीटी रोड, चिकपेट, एसपी रोड, टाउन हॉल, जेसी रोड, केजी रोड, चामराजपेट, एमएम रोड, कलासिपल्या, विक्टोरिया अस्पताल, केआईएमएस, शंकरपुरा, मेडिकल कॉलेज और एसजे पार्क में 8 अगस्त को बिजली कटौती की गई थी।

जयनगर अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच बिजली कटौती हुई थी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

सूरत: कांग्रेस उम्मीदवार का फॉर्म खारिज होने से निर्विरोध जीती थी भाजपा, पार्टी ने उठाया बड़ा कदम! सूरत: कांग्रेस उम्मीदवार का फॉर्म खारिज होने से निर्विरोध जीती थी भाजपा, पार्टी ने उठाया बड़ा कदम!
Photo: IndianNationalCongress FB page
दिग्विजय पर शाह का हमला- राजगढ़ वालों को राजनीति से इनकी परमानेंट विदाई करनी है
देश के लोगों से छीनना, उन्हें तरसाकर रखना इंडि गठबंधन वालों का मकसद है: मोदी
मोदी ने इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त किया: शाह
तृणकां घुसपैठियों को बसाती है, कांग्रेस आपकी संपत्ति ऐसे वोटबैंक को बांटने की बात कर रही है: मोदी
उच्चतम न्यायालय ने ईवीएम से डाले गए वोटों का वीवीपैट से क्रॉस-सत्यापन की मांग वाली याचिका खारिज की
कर्नाटक में आज हो रहा मतदान, गृह मंत्री ने इतनी सीटें जीतने का भरोसा जताया