डॉ. अंबेडकर ने देश के भविष्य को आकार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई: दपरे महाप्रबंधक
दक्षिण पश्चिम रेलवे मुख्यालय में डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती मनाई गई
By News Desk
On
Photo: दक्षिण पश्चिम रेलवे
हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) मुख्यालय रेल सौधा में सोमवार को डॉ. बीआर अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर दपरे महाप्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर महान नेता थे। आपने न केवल समाज का उत्थान किया, बल्कि देश के भविष्य को आकार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि सामाजिक न्याय, समानता और सशक्तीकरण के प्रति बाबा साहब के अथक प्रयासों के आदर्श असंख्य लोगों को प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर का दृष्टिकोण एक ऐसे संविधान को तैयार करने में सहायक था, जिसने सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के विचारों को स्थापित किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त महाप्रबंधक केएस जैन, प्रमुख विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी, एससी, एसटी, ओबीसी संघों और एसडब्ल्यूआरएमयू संगठन के प्रतिनिधि और कर्मचारी मौजूद थे।
हुब्बली, मैसूरु, बेंगलूरु के मंडल कार्यालयों और दक्षिण पश्चिम रेलवे की कार्यशालाओं में भी अंबेडकर जयंती मनाई गई।