कुंबले ने आखिर छोड़ दिया कोच पद

कुंबले ने आखिर छोड़ दिया कोच पद

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कोच अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली और कुछ अन्य खिलाि़डयों के साथ मतभेदों के चलते मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से रविवार को खिताबी मु़काबला हारने के ४८ घंटे बाद कुंबले ने आखिर अपना पद भी छो़ड दिया। इससे पहले कुंबले ने वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए टीम के साथ जाने के बजाय लंदन में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक के लिए रुकने का फैसला किया था। वैसे कुंबले का एक साल का कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही समाप्त हो गया था। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम घोषित करते हुए कहा था कि टीम का प्रशासनिक स्टाफ टीम के साथ बना रहेगा। माना जा रहा है कि ऐसा विराट कोहली और उनके बीच चल रहे विवाद के कारण हुआ है। हालांकि कप्तान विराट ने अनिल कुंबले से मतभेद की खबरों का खंडन किया था। अनिल कुंबले भारत की टीम के साथ वेस्टइंडीज भी नहीं गए। कुंबले के अनुबंध का मंगलवार को आखिरी दिन था और वह आगे कोच नहीं बने रहना चाहते थे।कप्तान विराट कोहली के साथ उनके मनमुटाव की खबरें लगातार मीडिया में आ रही थीं। इससे पहले जब भारतीय टीम विंडीज दौरे के लिए रवाना हुई तो कुंबले के टीम के साथ न जाने पर अधिकृत तौर पर बताया गया था कि आईसीसी बैठक की प्रतिबद्धताओं के चलते वह लंदन में रुक गए हैं। कुंबले के वेस्टइंडीज दौरे पर न जाने की खबरों के कुछ समय बाद ही उनके इस्तीफे की खबर आ गई। उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज में पांच मैचों की वनडे सीरीज २३ जून को शुरू होगी जबकि सोमवार को शुरू हुई आईसीसी की वार्षिक बैठक २३ जून तक चलेगी। कुंबले की अगुवाई वाली क्रिकेट समिति की बैठक २२ जून को प्रस्तावित है। इससे पहले यह भी चर्चा थी कि कप्तान विराट कोहली की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्यों सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के साथ बैठक हुई है जिसमें विराट ने कोच के साथ अपने रिश्तों को लेकर कुछ नाखुशी जताई है। वीरेंद्र सहवाग, टॉम मू़डी, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश, रिचर्ड पाइबस नया कोच बनने के लिए पहले ही आवेदन दे चुके हैं। भारत का वेस्टइंडीज दौरा २३ जून से शुरू हो रहा है, जहां भारत को पांच वनडे और एक टी२० मैच खेलना है। भारत पहला वनडे २३ जून और आखिरी ६ जुलाई को खेलेगा उसका इकलौता टी२० मैच ९ जुलाई को होगा।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

आज लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान, अब तक डाले गए इतने वोट आज लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान, अब तक डाले गए इतने वोट
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49...
मंदिर: एक वरदान
उप्र: रैली को बिना संबोधित किए ही लौटे राहुल और अखिलेश, यह थी वजह
कांग्रेस-तृणकां एक ही सिक्के के दो पहलू, बंगाल में एक-दूसरे को गाली, दिल्ली में दोस्ती: मोदी
कांग्रेस-सपा ने अनुच्छेद-370 को 70 साल तक संभाल कर रखा, जिससे आतंकवाद बढ़ा: शाह
मोदी और भाजपा ने 'आप' को कुचलने के लिए ‘ऑपरेशन झाड़ू’ शुरू किया है: केजरीवाल
सामान्य मानव को गरीब रखकर कांग्रेस-जेएमएम ने अपने घरों में काली कमाई का अंबार लगा रखा है: मोदी