कश्यप ने ग्रैंड प्रीं में बनाई जगह
कश्यप ने ग्रैंड प्रीं में बनाई जगह
कैलागरी (कनाडा)। राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पी कश्यप और उदीयमान स्टार एचएस प्रणय ने सीधे गेम में दर्ज करके ६५,००० डॉलर इनामी कनाडा ग्रां प्री के दूसरे दौर में जगह बनाई। चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले १६वीं वरीयता प्राप्त कश्यप ने पुरुष एकल में पेरू डेनियल ला टोरे रीगल को २१-११, २१-९ से जबकि प्रणय ने मैक्सिको के जोब कैस्टिलो को २१-१३, २१-१५ से हराया।दूसरे दौर में कश्यप का सामना जापान के कोकि वातानबे और प्रणय का स्कॉटलैंड के कीरेन मेरीलीस से होगा। अन्य भारतीयों में लखानी सारंग ने स्थानीय शटलर इयुगेन चान को २१-९, १७-२१, २१-७ से अभिषेक यलगार ने वियतनाम के हुआंग नाम नगुएन को २१-१५, २१-५ से और करण राजन ने क्रोएशिया के जवोनीमीर दुर्किनजाक को ३-२, २१-१०, २१-१३ से हराया। लखानी का सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त ली ह्यून इल से, करण का इंग्लैंड के सैम पर्सन्स से और अभिषेक का अमेरिका के हावर्ड शू से होगा। हर्षिल दानी हालांकि पहले दौर में ही फ्रांस के ११वें वरीय लुकास कोर्वी से ११-२१, ७-२१ से हार गए।