इजराइल के मिसाइल हमले से दहला ईरान!

ईरानी मीडिया ने कहा है कि मध्य प्रांत इस्फ़हान में धमाकों की आवाज़ सुनी गई है

इजराइल के मिसाइल हमले से दहला ईरान!

Photo: idfonline FB page

तेलअवीव/दक्षिण भारत। ईरान द्वारा इजराइल पर मिसाइलों और ड्रोन से हमले की घटना के बाद अब इजराइल ने भी पलटवार किया है।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, ईरान पर इजराइली मिसाइल गिरी है। अमेरिकी अधिकारियों ने मीडिया को दी गई जानकारी में यह दावा किया है।

वहीं, ईरानी मीडिया ने कहा है कि मध्य प्रांत इस्फ़हान में धमाकों की आवाज़ सुनी गई है। सुरक्षा संबंधी कारणों से कई शहरों में हवाई उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। 

बता दें कि इजराइल ने पहले ही कह दिया था कि वह ईरान के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इसके बाद ईरान हाई अलर्ट पर था।

ईरान ने इजराइल पर जो हमला किया, उसमें 300 से ज्यादा ड्रोन्स और मिसाइलों को शामिल किया गया था।

ईरान का इस्फ़हान प्रांत बड़े हवाई अड्डे, प्रमुख मिसाइल उत्पादन परिसर और कई परमाणु अड्डों का ठिकाना है।

ईरान की प्रमुख समाचार एजेंसी फ़ार्स ने भी कहा है कि इस्फ़हान अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और इस्फ़हान शहर में एक सैन्य अड्डे के पास धमाकों की आवाज़ें सुनी गई हैं। इससे स्थानीय वायु रक्षा प्रणालियां सक्रिय हो गई हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में आकाश में नारंगी रंग की चमक दिखाई दे रही है। वहीं, गोलाबारी की आवाज़ भी सुनाई दे रही है।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

1.08 करोड़ रु. नकद, लाखों के आभूषण ... भ्रष्टाचार मामले में फरार पुलिसकर्मी के घर मिला इतना सामान! 1.08 करोड़ रु. नकद, लाखों के आभूषण ... भ्रष्टाचार मामले में फरार पुलिसकर्मी के घर मिला इतना सामान!
वारंट मिलने के बाद पुलिस ने बीड के चाणक्यपुरी इलाके में तलाशी ली
वैभव लौटाएं
आईटीआई लि. को बिहार में सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम के लिए 37.5 करोड़ रु. के एलओआई मिले
165वीं एसएलबीसी बैठक: पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई के तहत आबादी को कवर करने की सलाह दी
सोनाक्षी बोलीं- अगर आप मुझे सही रोल और सही निर्देशक दें तो मैं ...
पटनायक के वर्षों शासन करने के बावजूद ओडिशा में उच्च बेरोजगारी है: खरगे
इंडि गठबंधन वाले बिहार को फिर से 'लालटेन युग' में ले जाना चाहते हैं: शाह