भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग की

पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था

भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग की

Photo: PixaBay

जम्मू/दक्षिण भारत। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा प्रबंधन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग की।

Dakshin Bharat at Google News
इस महीने दोनों पक्षों के बीच यह दूसरी बैठक है। अधिकारियों ने बताया कि यह बैठक चाकन-दा-बाग क्रॉस-प्वाइंट पर हुई, जिसका नेतृत्व दोनों पक्षों के ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों ने किया।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'दोनों पक्षों के बीच डीजीएमओ की समझ के अनुसार फ्लैग मीटिंग नियमित एलओसी और सीमा प्रबंधन प्रक्रिया है।' उन्होंने कहा कि गुरुवार की बैठक एलओसी पर नियमित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी। 

सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना के अधिकारियों ने अपने समकक्षों के समक्ष घुसपैठ के प्रयासों, संघर्ष विराम उल्लंघन और आईईडी विस्फोटों का मुद्दा भी उठाया और उनके समक्ष विरोध दर्ज कराया। 

दो अप्रैल को चाकन-दा-बाग क्रॉसिंग पॉइंट क्षेत्र में 75 मिनट तक ब्रिगेड कमांडर-स्तरीय फ्लैग मीटिंग हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने सीमाओं पर शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला था। 

रक्षा प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 1 अप्रैल को, जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर एक बारूदी सुरंग के फटने के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। 

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि 13 फरवरी को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।

कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन 11 फरवरी को जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में एक कैप्टन सहित दो भारतीय सेना के जवानों के शहीद होने के एक दिन बाद हुआ था।

25 फरवरी, 2021 को भारत और पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम समझौते को नवीनीकृत करने के बाद से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन बहुत कम हुआ है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download