फैशन का जश्न: शानदार कलेक्शन के साथ धूम मचाने आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी

11 अप्रैल से द ललित अशोक में आयोजित होगी

फैशन का जश्न: शानदार कलेक्शन के साथ धूम मचाने आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी

यहां सबकुछ बेहतरीन मिलेगा

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। फैशन के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। मशहूर फैशन प्रदर्शनी 'हाई लाइफ' एक बार फिर बेंगलूरु में अपने नए और शानदार अंदाज के साथ वापसी कर रही है। इस बार यह प्रदर्शनी गर्मियों के ताज़ा रुझानों और वसंत से प्रेरित कलेक्शन के साथ 11, 12 और 13 अप्रैल को द ललित अशोक में आयोजित होगी। 

Dakshin Bharat at Google News
फैशन हर मौसम के साथ बदलता है, लेकिन इसका आकर्षण हमेशा बरकरार रहता है। हाई लाइफ प्रदर्शनी हर बार नए स्टाइल और ताज़गी भरे माहौल के साथ फैशन प्रेमियों के दिलों पर छा जाती है। इस बार भी यह प्रदर्शनी खूबसूरत डिज़ाइनर परिधानों, दुल्हनों के लिए शादी के जोड़े, पारंपरिक डिज़ाइनों, रोज़मर्रा के फैशनेबल कपड़ों, आभूषणों, एक्सेसरीज़ और यहां तक कि आपके घर के लिए फैशन स्टेटमेंट्स के साथ धूम मचाने को तैयार है।
 
चाहे आप अपने लिए कुछ खास तलाश रहे हों या अपने घर को स्टाइलिश बनाना चाहते हों, यहां आपको सबकुछ बेहतरीन मिलेगा। तो तैयार हो जाइए फैशन के इस जश्न का हिस्सा बनने के लिए, जो बेंगलूरु में नई हलचल पैदा करने वाला है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download