पूर्व कोयला सचिव को दो साल की सजा, जमानत मिली

पूर्व कोयला सचिव को दो साल की सजा, जमानत मिली

नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने कोयला ब्लॉक आवंटन के एक मामले में सोमवार को पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता तथा मंत्रालय के दो अन्य तत्कालीन अधिकारियों को दो-दो साल की कैद की सजा सुनाई। हालांकि, बाद में उन्हें उच्च न्यायालय में अपील करने के लिए जमानत दे दी। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भारत पाराशर ने गत शुक्रवार को गुप्ता और दो अन्य अधिकारियों के एस क्रोफा और केसी समारिया को इस मामले में दोषी करार दिया था। अदालत ने सजा के अलावा तीनों पर एक-एक करो़ड रुपए का जुर्माना भी लगाया है। विशेष न्यायाधीश ने कमल स्पांज स्टील एंड पावर लिमिटेड (केएसएसपीएल) के प्रबंध निदेशक पवन कुमार अहलूवालिया को तीन साल की सजा और तीस लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इनके अलावा केएसएसपीएल पर भी एक करो़ड रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यह मामला मध्यप्रदेश के थेसगोरा-बी रुद्रपुरी कोयला ब्लाक आवंटन में अनियमितताओं से संबंधित था। अदालत ने इस मामले के एक अन्य आरोपी चार्टर्ड एकांउटेंट अमित गोयल को १९ मई को फैसला सुनाते हुए बरी कर दिया था। इस मामले में ब्यूरो ने अक्टूबर २०१२ में प्राथमिकी दर्ज की थी, किन्तु बाद में २७ मार्च २०१४ को क्लोजर रिपोर्ट लगा दी थी। अदालत ने १३ अक्टूबर २०१४ को रिपोर्ट खारिज करते हुए गुप्ता और अन्य आरोपियों को समन जारी किया था। ब्यूरो का आरोप था कि कंपनी ने अपनी मौजूदा क्षमता और नेटवर्क की गलत जानकारी दी। राज्य सरकार ने भी किसी कोयला ब्लॉक आवंटन की सिफारिश नहीं की थी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'मेट्रो सेवा को नहीं हो रहा कोई नुकसान...', शिवकुमार ने क्यों​ किया 'शक्ति योजना' का जिक्र? 'मेट्रो सेवा को नहीं हो रहा कोई नुकसान...', शिवकुमार ने क्यों​ किया 'शक्ति योजना' का जिक्र?
Photo: DKShivakumar.official FB page
इंडि गठबंधन वाले हैं घोटालेबाजों की जमात, इन्हें किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए: मोदी
देवराजे गौड़ा के आरोपों पर बोले शिवकुमार- केवल पेन-ड्राइव के बारे में चर्चा कर रहे हैं ...
वीडियो ने साबित कर दिया कि स्वाति मालीवाल के सभी आरोप झूठे थे: आप
इंडि गठबंधन ने बुलडोजर संबंधी टिप्पणी के लिए मोदी की आलोचना की, कहा- धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे
मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा: नड्डा
मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को गिरफ्तार किया