ईवीएम के बारे में झूठी बातें फैलाना पड़ेगा महंगा, इस राज्य में 12 मामले दर्ज
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की सतर्क निगरानी तेज कर दी गई है
By News Desk
On
Photo: ECI FB page
तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केरल पुलिस ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बारे में झूठा प्रचार करने पर पूरे राज्य में कुल 12 मामले दर्ज किए गए हैं।
इन मामलों में से दो मामले मलप्पुरम जिले में और दो-दो एर्नाकुलम और त्रिशूर शहरों में दर्ज किए गए हैं।पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि इसके अलावा, तिरुवनंतपुरम ग्रामीण, कोल्लम शहर, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, पलक्कड़ और इडुक्की जिलों में एक-एक मामला दर्ज किया गया है।
इसमें कहा गया है कि केरल पुलिस की राज्य-स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी टीमों ने जनता को गुमराह करने और कलह पैदा करने के उद्देश्य से गलत सूचना के प्रसार से निपटने के अपने प्रयासों को बढ़ा दिया है।
पुलिस ने कहा कि इस पहल के तहत, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की सतर्क निगरानी तेज कर दी गई है।
About The Author
Related Posts
Latest News
आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार' मिला
04 Dec 2024 18:43:34
आईटीआई लि. के अध्यक्ष ने संस्थान के कार्मिकों को बधाई दी