भाजपा ने येडीयुरप्पा पर हमले के कारण इन विधायक को 'कारण बताओ' नोटिस भेजा

यतनाल ने कहा कि हिंदुत्व की लड़ाई और 'वंशवादी राजनीति' के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता जारी रहेगी

भाजपा ने येडीयुरप्पा पर हमले के कारण इन विधायक को 'कारण बताओ' नोटिस भेजा

Photo: BJP4India X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक भाजपा विधायक एवं येडीयुरप्पा के आलोचक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को पार्टी ने 'राज्य स्तरीय पार्टी नेतृत्व के खिलाफ लगातार हमले' के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने एक महीने तक चलने वाला वक्फ विरोधी मार्च शुरू किया था, जिसे जाहिर तौर पर राज्य इकाई की मंजूरी नहीं मिली थी।

Dakshin Bharat at Google News
भाजपा की केंद्रीय अनुशासन समिति (सीडीसी) ने विजयपुरा विधायक को नोटिस जारी कर 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।

नोटिस का जवाब देते हुए यतनाल ने कहा कि हिंदुत्व की लड़ाई और 'वंशवादी राजनीति' के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता जारी रहेगी।

सीडीसी सदस्य सचिव ओम पाठक ने 1 दिसंबर को कारण बताओ नोटिस में कहा, 'राज्य स्तरीय पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आपके तीखे हमले, पार्टी के निर्देशों की अवहेलना तथा राजनीतिक और सार्वजनिक महत्त्व के सभी मामलों पर पार्टी के आधिकारिक रुख के विपरीत सार्वजनिक बयानबाजी और रुख अपनाने की खबरें मीडिया के साथ-साथ विभिन्न पार्टी मंचों पर भी सामने आई हैं।'

पार्टी ने कहा कि यदि यतनाल निर्धारित समय के भीतर जवाब देने में विफल रहते हैं तो वह इस मामले पर अंतिम निर्णय लेगी।

पाठक ने कहा, 'यह बहुत चिंता का विषय है कि अतीत में कई बार कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने और आपके अच्छे आचरण के आश्वासन के बावजूद अनुशासनहीनता के कृत्य बेरोकटोक जारी हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download