सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
सिद्दरामय्या ने मीडिया से कहा, 'मैं आलाकमान के फैसले का पालन करूंगा'
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page
मांड्या/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने बुधवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले सत्ता साझेदारी को लेकर उनके और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच कोई समझौता नहीं हुआ था और वे पार्टी आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे।
सिद्दरामय्या की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवकुमार, जो कि राज्य कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि मुख्यमंत्री जो भी कहेंगे, वह अंतिम होगा।सिद्दरामय्या ने मीडिया से कहा, 'कोई समझौता नहीं हुआ। मैं आलाकमान के फैसले का पालन करूंगा।'
पिछले साल मई में विधानसभा चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्दरामय्या और शिवकुमार के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। हालांकि कांग्रेस शिवकुमार को मनाने में कामयाब रही थी और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया था।
उस समय कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 'रोटेशनल मुख्यमंत्री फॉर्मूले' के आधार पर समझौता हो गया है, जिसके अनुसार शिवकुमार ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। शिवकुमार ने मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा को किसी से छुपाया नहीं है।
सिद्दरामय्या के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवकुमार ने बेंगलूरु में संवाददाताओं से कहा, 'एक बार मुख्यमंत्री ने कह दिया तो इस पर कोई आपत्ति नहीं है। मुख्यमंत्री जो कहते हैं, वही अंतिम होता है। कोई आपत्ति नहीं, मैं हमेशा कुर्सी के प्रति वफादार हूं, मैं पार्टी के प्रति वफादार हूं। मुख्यमंत्री ने कहा है - कोई (आगे) सवाल नहीं, कोई चर्चा नहीं, कोई बहस नहीं।'