सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या

सिद्दरामय्या ने मीडिया से कहा, 'मैं आलाकमान के फैसले का पालन करूंगा'

सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या

Photo: Siddaramaiah.Official FB Page

मांड्या/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने बुधवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले सत्ता साझेदारी को लेकर उनके और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच कोई समझौता नहीं हुआ था और वे पार्टी आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
सिद्दरामय्या की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवकुमार, जो कि राज्य कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि मुख्यमंत्री जो भी कहेंगे, वह अंतिम होगा।

सिद्दरामय्या ने मीडिया से कहा, 'कोई समझौता नहीं हुआ। मैं आलाकमान के फैसले का पालन करूंगा।'

पिछले साल मई में विधानसभा चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्दरामय्या और शिवकुमार के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। हालांकि कांग्रेस शिवकुमार को मनाने में कामयाब रही थी और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया था।

उस समय कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 'रोटेशनल मुख्यमंत्री फॉर्मूले' के आधार पर समझौता हो गया है, जिसके अनुसार शिवकुमार ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। शिवकुमार ने मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा को किसी से छुपाया नहीं है।

सिद्दरामय्या के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवकुमार ने बेंगलूरु में संवाददाताओं से कहा, 'एक बार मुख्यमंत्री ने कह दिया तो इस पर कोई आपत्ति नहीं है। मुख्यमंत्री जो कहते हैं, वही अंतिम होता है। कोई आपत्ति नहीं, मैं हमेशा कुर्सी के प्रति वफादार हूं, मैं पार्टी के प्रति वफादार हूं। मुख्यमंत्री ने कहा है - कोई (आगे) सवाल नहीं, कोई चर्चा नहीं, कोई बहस नहीं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?