जो बाइडन ने अपने बेटे को किन मामलों में दी माफी जिससे भड़के ट्रंप?

बाइडन अपने वचन से पीछे हट गए

जो बाइडन ने अपने बेटे को किन मामलों में दी माफी जिससे भड़के ट्रंप?

Photo: DonaldTrump FB Page

वॉशिंगटन डीसी/दक्षिण भारत। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कांग्रेस के रिपब्लिकनों ने निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन पर अपने बेटे हंटर बाइडन को माफ़ करने को लेकर हमला बोला है। हंटर को कर चोरी और अवैध रूप से बंदूक खरीदने का दोषी ठहराया गया था। दोनों मामलों में सज़ा इसी महीने सुनाई जानी थी।

Dakshin Bharat at Google News
सार्वजनिक रूप से यह कहने के बावजूद कि वे अपने बेटे के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे, बाइडन अपने वचन से पीछे हट गए और रविवार शाम को क्षमा की घोषणा की। उन्होंने दोषसिद्धि को 'न्याय की विफलता' करार दिया। साथ ही यह तर्क दिया कि हंटर बाइडन को 'राष्ट्रपति' के साथ उनके संबंधों के कारण 'अलग-थलग' किया गया था।

व्हाइट हाउस के एक बयान के अनुसार, यह क्षमा उन सभी अपराधों पर लागू होती है, जो 1 जनवरी 2014 और 1 दिसंबर 2024 के बीच किए गए हों या किए जा सकते हैं।

इस अवधि में रिपब्लिकनों द्वारा लगाए गए आरोप शामिल हैं कि हंटर बाइडन ने चीन और यूक्रेन में कथित अवैध व्यापारिक सौदों के दौरान अपने पिता की ओर से 'बैगमैन' के रूप में काम किया। राष्ट्रपति और उनके बेटे ने इन दावों का खंडन किया है।

रिपब्लिकन, जो लंबे समय से बाइडन प्रशासन पर राजनीति से प्रेरित अभियोजन का आरोप लगाते रहे हैं, ने क्षमादान की निंदा की।

ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ असफल अभियान ने साबित कर दिया है कि डेमोक्रेट-नियंत्रित डीओजे और अन्य कट्टरपंथी अभियोजक न्याय प्रणाली को हथियार बनाने के दोषी हैं।'

उन्होंने कहा, 'न्याय की उस प्रणाली को ठीक किया जाना चाहिए और सभी अमेरिकियों के लिए उचित प्रक्रिया बहाल की जानी चाहिए, और यही राष्ट्रपति ट्रंप भी करेंगे, जब वे अमेरिकी लोगों के भारी जनादेश के साथ व्हाइट हाउस में लौटेंगे।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download