हाई लाइफ ब्राइड्स की प्रदर्शनी व सेल में दिखाई देंगे लेटेस्ट ट्रेंड
यह प्रदर्शनी रचनात्मकता का जीवंत प्लेटफॉर्म है
यहां शादी के परिधान और गहनों के जाने-माने ब्रांड उपलब्ध रहेंगे
चेन्नई/दक्षिण भारत। फैशन की दुनिया के जाने-माने नाम हाई लाइफ ब्राइड्स की प्रदर्शनी व सेल का आगाज यहां अन्नासलाई स्थित हयात रिजेंसी में 2 दिसंबर को होगा। यह प्रदर्शनी 3 दिसंबर तक जारी रहेगी। इसका समय सुबह 10.30 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा।
हाई लाइफ ब्राइड्स में 100 से ज्यादा टॉप डिजाइनर और ज्वैलर्स इस सीजन की अपनी नवीनतम पेशकश जारी करेंगे, जिनमें ब्राइडल, डिजाइनर और एथनिक वियर, ज्वैलरी, लक्ज़री एक्सेसरीज़, लक्जरी लेबल और बहुत कुछ शामिल है।लोगों के आकर्षण का केंद्र रही यह प्रदर्शनी रचनात्मकता का जीवंत प्लेटफॉर्म है, जहां शादी के परिधान, दुल्हन के लिए जरूरी चीजों और गहनों के जाने-माने ब्रांड उपलब्ध रहेंगे।
यहां प्रतिष्ठित डिजाइनरों और बुटीकों के वस्त्र, उत्कृष्ट शिल्प कौशल, शानदार कढ़ाई और अद्भुत कलाकारी का प्रदर्शन होगा।
इसके साथ ही अग्रणी ज्वैलर्स के गहने, शानदार डिजाइन, दुर्लभ रत्न और असाधारण शिल्प कौशल आधारित प्रॉडक्ट उपलब्ध होंगे।
यहां ढेरों विकल्प होंगे, जिनमें डिजाइनरों और आभूषण ब्रांड्स की सबसे चर्चित रेंज के लेटेस्ट ट्रेंड्स प्रदर्शित किए जाएंगे। यह आयोजन फैशन जगत में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
यहां ब्राइडल, गोल्ड, फुट वियर, बेड लिनन, नेल आर्ट, लहंगा, डायमंड, बैग और क्लच, फर्निशिंग, स्किन केयर, कस्टम मेड, सिल्वर, कमर बेल्ट, रग्स एंड कार्पेट, फेस केयर, कीमती स्टोन्स, हेयर एक्सेसरीज, फर्नीचर, बालों की देखभाल, डिजाइनर सूट, मिट्टी के बर्तन, हाथ से बने साबुन, पोशाक, पेंटिंग, सुगंध संग्रह, भित्ति चित्र, डिजाइनर साड़ी, मास्क, ब्लाउज, फॉर्मल वियर, ऑफिस वियर, दीया, कैजुअल, कैंडल्स, सेमी कैजुअल, स्टेशनरी, लाउंज, ट्राउसेउ पैकिंग, पार्टी वियर, गिफ्टिंग, मेन्स एथनिक वियर, किड्स वियर, शॉल और स्टोल आदि उपलब्ध होंगे।
हाई लाइफ में दिल्ली, कोलकाता, बेंगलूरु, हैदराबाद, मुंबई, दुबई, जयपुर और इंदौर के डिजाइनरों और आभूषण ब्रांड्स की सबसे पसंदीदा रेंज के लेटेस्ट ट्रेंड प्रदर्शित किए जाएंगे।