केनरा बैंक ने 'कन्नड़ राज्योत्सव' उत्साहपूर्वक मनाया
कर्मचारियों को कन्नड़ सीखने के लिए प्रोत्साहित करने की पहल पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध क्विज मास्टर डॉ. एन सोमेश्वर थे
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने बेंगलूरु स्थित अपने प्रधान कार्यालय में कन्नड़ राज्योत्सव उत्साहपूर्वक मनाया। इस कार्यक्रम में कन्नड़ संस्कृति, भाषा और कला की समृद्ध विरासत पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध क्विज मास्टर डॉ. एन सोमेश्वर थे। इसकी अध्यक्षता बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सत्यनारायण राजू ने की। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक अशोक चंद्रा के साथ मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।डॉ. एन सोमेश्वर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और कन्नड़ के इतिहास, कला और साहित्य पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। दर्शकों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया और विजेताओं को कन्नड़ पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यकारी निदेशक अशोक चंद्रा ने गैर-कर्नाटक क्षेत्रों के कर्मचारियों को कन्नड़ सीखने के लिए प्रोत्साहित करने की केनरा बैंक की पहल पर प्रकाश डाला।
उन्होंने इन-हाउस प्रकाशन 'निम्मा प्रादेशिका बाशे कलियिरी' के सफल कार्यान्वयन का उल्लेख किया, जो कर्मचारियों के लिए क्षेत्रीय भाषा को समझने और उसकी सराहना करने के लिए एक शिक्षण मार्गदर्शिका है।
कार्यक्रम का समापन महाप्रबंधक रामा नाइक के भाषण के साथ हुआ, जिन्होंने सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने के महत्त्व पर बल दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने के लिए सभी प्रतिभागियों के लिए आभार व्यक्त किया।
इस समारोह में बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा कन्नड़ परंपराओं और संस्कृति की झलक दिखाने वाले जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और उनकी रचनात्मक प्रस्तुतियों ने इस अवसर को यादगार बना दिया।
बताया गया कि केनरा बैंक अपने लोकाचार और मूल्यों के हिस्से के रूप में क्षेत्रीय भाषाओं और संस्कृति को संरक्षित करने एवं बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।