अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड में झलकी 'साहस, अनुशासन और प्रतिबद्धता' की भावना

गोविंदस्वामी ड्रिल स्क्वायर पर आयोजित यह परेड अनुशासन का एक शानदार प्रदर्शन थी

अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड में झलकी 'साहस, अनुशासन और प्रतिबद्धता' की भावना

सुसज्जित पोशाकें पहने अग्निवीर सैन्य बैंड की धुनों पर मार्च कर रहे थे

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय सेना के 765 अग्निवीरों की मंगलवार को मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, ड्रिल ग्राउंड में पासिंग आउट परेड हुई। इसके साथ ही ये अग्निवीर अब देश की सेवा के लिए अपनी यूनिट्स में जाने के लिए तैयार हैं। 

Dakshin Bharat at Google News
तीन विशिष्ट कार्यक्रमों के दौरान सेंटर ने अपने अग्निवीरों के अदम्य साहस, अनुशासन और प्रतिबद्धता का जश्न मनाया। 

गोविंदस्वामी ड्रिल स्क्वायर पर आयोजित यह परेड अनुशासन का एक शानदार प्रदर्शन थी।  सुसज्जित पोशाकें पहने अग्निवीर सैन्य बैंड की धुनों पर मार्च कर रहे थे। 

पासिंग आउट परेड के निरीक्षण अधिकारी मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर अजय सिंह ठाकुर थे। उन्होंने अग्निवीरों को उनके उत्कृष्ट अभ्यास और प्रशिक्षण मानकों के लिए बधाई दी।

अग्निवीरों के गौरवान्वित माता-पिता को गौरव पदक प्रदान किए गए। उन्होंने अपने बेटों को 'थम्बी सैपर' का रैंक चिह्न पहनाकर समारोह में भाग लिया, जो 'प्रशिक्षुओं से सैनिकों' में परिवर्तन का प्रतीक था।

सेंटर ने अग्निवीरों के परिवारों के स्वागत, परिवहन और आवास की व्यवस्था की थी। कार्यक्रम का समापन अधिकारियों द्वारा अभिभावकों के साथ बातचीत तथा उनकी खुशी और गर्व को साझा करने के साथ हुआ।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download