वीडियो कॉल आया और सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी के खाते से उड़ गए 3.57 करोड़ रुपए!

जालसाज ने पीड़ित को धमकाया

वीडियो कॉल आया और सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी के खाते से उड़ गए 3.57 करोड़ रुपए!

Photo: PixaBay

ठाणे/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 74 वर्षीय सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी को वीडियो कॉल पर पुलिसकर्मी बनकर धमकी देने वाले जालसाज ने 3.57 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उल्हासनगर निवासी पीड़ित को हाल में एक व्यक्ति का वॉट्सएप वीडियो कॉल आया, जिसने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसे एक अन्य व्यक्ति से बात कराई।

सेंट्रल पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि जालसाज ने पीड़ित को धमकाया और उससे 3.57 करोड़ रुपए विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। एफआईआर में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि पीड़िता को क्या धमकियां दी गईं।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात जालसाज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download