क्या वायनाड के भूस्खलन पीड़ितों के लिए होगी कर्जमाफी?

मुख्यमंत्री ने बैंकों से किया यह आग्रह ...

क्या वायनाड के भूस्खलन पीड़ितों के लिए होगी कर्जमाफी?

उन्होंने कहा कि कर्ज माफ करने से बैंकों पर कोई असहनीय बोझ नहीं पड़ेगा

तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने सोमवार को विभिन्न बैंकों से केरल के वायनाड में भूस्खलन पीड़ितों और बचे हुए लोगों द्वारा लिए गए कर्ज को माफ करने का आग्रह किया।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि कर्ज माफ करने से बैंकों पर कोई असहनीय बोझ नहीं पड़ेगा, इसलिए इसे पूरी तरह माफ कर दिया जाना चाहिए।

यहां राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्याज राशि में छूट या मासिक किस्तों के भुगतान के लिए समय विस्तार भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में कोई समाधान नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने कर्ज लिया था, उनमें से कई की मृत्यु हो चुकी है तथा आपदा के बाद उनकी जमीन अनुपयोगी हो गई है।

विजयन ने कहा, 'हम केवल यही कर सकते हैं कि इन प्रभावित क्षेत्रों के लोगों द्वारा लिए गए सम्पूर्ण कर्ज को माफ कर दिया जाए।'

उन्होंने बैंकों द्वारा भूस्खलन पीड़ितों से मासिक किस्तें लेने के कदम पर सरकार की नाराजगी व्यक्त की तथा एसएलबीसी से इस संबंध में अनुकूल निर्णय लेने का आग्रह किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download