साउथ की इस सुंदरी पर आ रही डॉक्यूमेंट्री, नोट कर लें रिलीज डेट

एक्ट्रेस का उसी दिन 40वां जन्मदिन है

साउथ की इस सुंदरी पर आ रही डॉक्यूमेंट्री, नोट कर लें रिलीज डेट

Photo: nayanthara Instagram account

मुंबई/दक्षिण भारत। एक्ट्रेस नयनतारा की ज़िंदगी पर नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री पेश करने की तैयारी में है। इसका नाम 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' है और प्रीमियर 18 नवंबर को होगा। एक्ट्रेस के लिए यह दिन इस लिहाज़ से भी खास होगा, क्योंकि उसी दिन उनका 40वां जन्मदिन है।

Dakshin Bharat at Google News
नयनतारा का दो दशक से ज्यादा का शानदार फिल्मी करियर है। उनके फैंस यकीनन वे कहानियां भी जानना चाहेंगे, जो अभी तक इंटरनेट पर नहीं आई हैं। नयनतारा के​ फिल्मी करियर की शुरुआत सामान्य थी, लेकिन वे अपनी मेहनत और काबिलियत से आगे बढ़ती गईं। उनकी अदाकारी के बूते कई फिल्में​ हिट हुईं। 

नयनतारा ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी सिनेमा में काम किया है, जहां उन्हें फैंस से बहुत प्यार मिला। अब वे 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह डॉक्यूमेंट्री उनकी ज़िंदगी के उस पहलू को दिखाएगी, जिसके बारे में लोग बहुत कम जानते हैं।

इसमें वे दिल खोलकर बात करेंगी। साथ ही, युवाओं को उनके सपनों को हासिल करने के लिए प्रेरित भी करेंगी। बतौर एक बेटी, बहन, पार्टनर, मां, दोस्त और इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस ... उनकी भूमिकाओं की कई कहानियों से भरी यह डॉक्यूमेंट्री अपनेआप में बहुत खास होगी।

बता दें कि नयनतारा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 की मलयालम फिल्म 'मनासिनक्करे' से की थी। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वे अब तक 75 से ज्यादा फिल्मों में अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं।

उन्होंने 'अनामिका', 'माया', 'डोरा', 'अराम', 'इमाइक्का नोडिगल', 'मुकुथी अम्मन', 'ऐरा', 'नेत्रिकन', 'अन्नपूर्णानी' और 'जवान' में बेहतरीन काम किया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download