किसानों से बातचीत करने के लिए जगदंबिका पाल हुब्बली और विजयपुरा का दौरा करेंगे: तेजस्वी सूर्या
वक्फ बोर्ड से जुड़ा है मामला
Photo: surya.tejasvi.ls FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने मंगलवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल वक्फ बोर्ड की 'हिंसक कार्रवाई' से कथित रूप से प्रभावित किसानों से बातचीत करने के लिए 7 नवंबर को कर्नाटक के हुब्बली और विजयपुरा का दौरा करेंगे।
यह प्रतिक्रिया सूर्या द्वारा पाल से अनुरोध किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है कि वे विजयपुरा जिले के किसानों को वक्फ बोर्ड के साथ उनके भूमि विवादों पर चर्चा करने के लिए गवाह के रूप में आमंत्रित करें।Chairman of JPC on Waqf has kindly consented to my request to visit Hubli and Bijapur on 7th November to interact with farmers affected by the Waqf’s predatory action.
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) November 5, 2024
Chairman will interact with farmer organisations, Mutts and petitions given to him will be placed before JPC.
बेंगलूरु दक्षिण से सांसद, जो समिति के सदस्य भी हैं, ने कहा, 'वक्फ पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष ने वक्फ की हिंसक कार्रवाई से प्रभावित किसानों से बातचीत करने के लिए 7 नवंबर को हुब्बली और विजयपुरा का दौरा करने के मेरे अनुरोध पर सहमति व्यक्त की है।'
उन्होंने कहा, 'अध्यक्ष किसान संगठनों, मठों से बातचीत करेंगे और उन्हें दी गई याचिकाएं जेपीसी के समक्ष रखी जाएंगी।'