जेबीएन वी-प्रेन्यूर्स ने आपसी व्यापार कर बढ़ाया अपना नेटवर्क

सामूहिक व्यापारिक विकास काे बढ़ावा दिया

जेबीएन वी-प्रेन्यूर्स ने आपसी व्यापार कर बढ़ाया अपना नेटवर्क

वृद्धि, सफलताओं और प्रमुख झलकियाें काे प्रस्तुत किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जीताे पगारिया जेबीएन वी-प्रेन्यूर्स की आखिरी बैठक में रेफरल नेटवर्क ने आपसी व्यवसाय संदर्भ का आदान-प्रदान किया, व्यावसायिक संबंधाें का मजबूत किया और सामूहिक व्यापारिक विकास काे बढ़ावा दिया।

Dakshin Bharat at Google News
रेफरल हेड नीलम सांड ने सभी सदस्याओं के सहयाेग की सराहना की। जेबीएन लीड नताशा भंडारी ने गत छह माह की उपलब्धियाें, राजस्व वृद्धि, सफलताओं और प्रमुख झलकियाें काे आडियाे वीडियाे प्रजेन्टेशन से प्रस्तुत किया। 

रिफरेंस सेक्रेटरी ज्याेति काेचेट्टा ने छह माह की यात्रा की उपलब्धियाें का सारांश प्रस्तुत किया तथा व्यक्तिगत जेबीएन यात्रा अनुभव, सदस्याें और लीडरशिप टीम के साथ बिताए पलाें काे साझा किया। जेबीएन वी प्रेन्यूर्स में  करीब 20 लाख रुपए का परस्पर व्यापार किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download