'खाते में राशि पर रोक' संबंधी प्रसारण को एसबीआई ने खारिज किया

कहा- बैंक अपने ग्राहकों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है

'खाते में राशि पर रोक' संबंधी प्रसारण को एसबीआई ने खारिज किया

Photo: StateBankOfIndia FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों द्वारा उसके बारे में किए गए 'गलत प्रसारण' को खारिज किया है। 

Dakshin Bharat at Google News
उसके सहायक महाप्रबंधक (विपणन, संप्रेषण एवं सीएसआर) ने कहा कि बैंक द्वारा बिना ग्राहक की सहमति के उसके खाते में किसी भी राशि पर न तो रोक लगाई जाती और न ही कोई राशि नाम की जाती है, जब तक कि इस संबंध में सरकारी प्राधिकारियों, सक्षम न्यायालयों, सक्षम कर प्राधिकारियों से कोई विशेष आदेश न मिला हो। 

उन्होंने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें जनता की राशि हमेशा सुरक्षित रहती है।  

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download