मायावती के कदम से तीसरे मोर्चे की संभावनाओं को मिला बल, क्या कांग्रेस को होगा नुकसान?

मायावती के कदम से तीसरे मोर्चे की संभावनाओं को मिला बल, क्या कांग्रेस को होगा नुकसान?

ajit jogi and mayawati

लखनऊ/वार्ता। छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की पार्टी के साथ गठबंधन और मध्यप्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे के गठन की संभावनाओं को हवा दे दी है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार तीसरा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिये विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है मगर यह भी तय है कि इसके गठन से चुनावों में कांग्रेस की संभावनायें और कमजोर पड़ेगी।

Dakshin Bharat at Google News
बसपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे के लिये भाजपा के खिलाफ मुखर वामपंथी और समाजवादी पार्टी (सपा) समेत अन्य दलों से बातचीत चल रही है। हालांकि विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस के साथ भी गुपचुप तरीके से समन्वय बनाने की कोशिश पार्टी कर रही है। अगर यह बातचीत सफल होती है तो राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुछ एक हिस्सों में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया जा सकता है।

बसपा नेता ने कहा गठबंधन के लिये बसपा के दरवाजे खुले है लेकिन दूसरी ओर हम अपने सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। हमें अच्छी तरह पता है कि पूरे देश में बसपा ही ऐसी पार्टी है जिसके पास अपना परंपरागत वोट बैंक स्थानांतरित करने की क्षमता है। बसपा पहले ही हरियाणा में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के साथ तालमेल की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है जबकि गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी ने अजीत जोगी की जनता कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान किया।

समझौते के तहत छत्तीसगढ़ की 35 सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी 55 सीटों पर जनता कांग्रेस के प्रत्याशी किस्मत आजमायेंगे। बसपा ने मध्यप्रदेश में 22 उम्मीदवारों की सूची जारी कर अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दिये है। लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में भी तीसरे मोर्चे की संभावनाएं मजबूत हुयी हैं क्योकि बसपा और सपा ने कांग्रेस के साथ अपने रिश्तों के बारे में रुख अभी तक साफ नही किया है।

यह भी संभावना है कि इसी साल होने वाले राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद भाजपा विरोधी दल अपनी स्थिति लोकसभा चुनाव के लिये साफ करें।

ये भी पढ़िए:
यहां एटीएम से नोट नहीं, निकल रहे हैं लड्डू, लोगों की लग गई कतार
‘जलेबी’ के लिए अपने परिवार और दोस्तों से दूर हुईं रिया चक्रवर्ती
सोशल मीडिया के जरिए खूबसूरती और प्रेम के जाल में यूं फंसा रही है पाकिस्तान की आईएसआई
तीन तलाक के विरुद्ध अध्यादेश से मुस्लिम महिलाएं खुश, मोदी बने ‘भाईजान’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download