मोदी ने आगामी बजट पर विचार जानने के लिए अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से मुलाकात की

निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को बजट पेश करेंगी

मोदी ने आगामी बजट पर विचार जानने के लिए अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से मुलाकात की

Photo: narendramodi FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी बजट के लिए विचार और सुझाव जानने के लिए प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से मुलाकात की।

Dakshin Bharat at Google News
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को लोकसभा में 2025-26 का बजट पेश करेंगी।

बैठक में सीतारमण, नीति आयोग उपाध्यक्ष सुमन बेरी, नीति आयोग सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम, मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन और सुरजीत भल्ला, डीके जोशी समेत जाने-माने अर्थशास्त्री शामिल हैं।

यह बैठक आर्थिक वृद्धि में कमी और कम खपत को लेकर चिंताओं के बीच हो रही है। सितंबर तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.4 प्रतिशत पर आ गई।

सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों, उद्योग और ट्रेड यूनियनों सहित प्रमुख हितधारकों के साथ बजट-पूर्व परामर्श पहले ही पूरा कर लिया है।

आगामी बजट विकास और उपभोग को समर्थन देने के लिए उठाए गए कदमों तथा निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन या सुधारों के लिए दिलचस्प होगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download