क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?

शत्रुघ्न सिन्हा ने भी गुस्से में प्रतिक्रिया व्यक्त की

क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?

फोटो: संबंधित इंस्टाग्राम अकाउंट्स से।

मुंबई/दक्षिण भारत। अभिनेता मुकेश खन्ना ने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को जवाब दिया है। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि उनका उन्हें या उनके पिता को बदनाम करने का कोई इरादा नहीं था।

Dakshin Bharat at Google News
मुकेश खन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की गई पोस्ट में लिखा, 'मुझे आश्चर्य है कि आपने प्रतिक्रिया देने में इतना समय लिया! मुझे पता था कि मैं प्रसिद्ध 'करोड़पति' शो की उस घटना से आपका नाम लेकर आपको नाराज कर रहा हूं। लेकिन मैं आपको बता दूं कि मेरा आपको या आपके पिता को बदनाम करने का कोई इरादा नहीं था। मेरे उनके साथ बहुत मधुर संबंध हैं।'

मुकेश खन्ना ने आगे लिखा कि वे सिर्फ युवा पीढ़ी को सबक देने के लिए सोनाक्षी सिन्हा का उदाहरण देना चाहते थे, जिन्होंने अपनी जड़ें खो दी हैं।

उन्होंने कहा, 'मेरा एकमात्र उद्देश्य आज की पीढ़ी जिसे 'जेन जी' कहते हैं, पर प्रतिक्रिया देना था, जो आज की गूगल दुनिया और मोबाइल फोन की गुलाम बन गई है। उनका ज्ञान विकिपीडिया और यूट्यूब पर सामाजिक संपर्क तक ही सीमित है। यहां मेरे सामने उसका एक हाई फाई केस था, जिसका उपयोग मैं दूसरों को सिखाने के लिए कर सकता था।' 

नोट के अंत में मुकेश खन्ना ने लिखा, 'और हां, मुझे खेद है कि मैंने अपने एक से अधिक इंटरव्यू में इसके बारे में बात की, नोट किया। इसे दोहराया नहीं जाएगा'

मुकेश खन्ना की टिप्पणियों के कारण सोनाक्षी और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा दोनों ने गुस्से में प्रतिक्रिया व्यक्त की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download