रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया

कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया

Photo: PixaBay

मास्को/दक्षिण भारत। रूसी शहर कज़ान में कई आवासीय ऊंची इमारतों पर तीन कामिकेज़ ड्रोनों ने हमला किया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बनाए गए कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनमें हमले की भयावहता को दर्शाया गया है।

इससे पहले, रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा था कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने तातारस्तान गणराज्य के ऊपर एक यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहन को मार गिराया है। बाद में नगर प्रशासन ने इस बयान का हवाला दिया।

फरवरी 2022 में रूस के हमले के बाद से, कीव के ड्रोन को कई मौकों पर मास्को और देश के विभिन्न क्षेत्रों में रोका गया है। इनमें से केवल कुछ ही यूएवी अपने लक्ष्य तक पहुंच पाए हैं।

ऐसे ज़्यादातर मामले दोनों देशों की सीमा के नज़दीक ही हुए हैं। हालांकि कज़ान यूक्रेन से लगभग 1,379 किलोमीटर दूर स्थित है।

रूस की संघीय वायु परिवहन एजेंसी (रोसावियात्सिया) ने घोषणा की कि उसने कज़ान हवाईअड्डे पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिए हैं।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह हुए हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। अपार्टमेंट इमारतों पर ड्रोन के हमले के तुरंत बाद, निवासियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया।

मिनिखानोव के प्रेस कार्यालय ने कहा है कि निकाले गए लोगों के लिए आवास की व्यवस्था पहले ही कर दी गई है।

क्षेत्रीय प्राधिकारियों के अनुसार, कज़ान के ऊपर कुल आठ यूएवी विस्फोट हुए, जिनमें से छह का प्रभाव आवासीय क्षेत्रों पर पड़ा।

हमले के मद्देनजर कुछ स्कूलों को भी खाली करा दिया गया है तथा छात्र बेसमेंट में शरण ले रहे हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download