मुंबई-पुणे राजमार्ग: रसायन ले जा रहा टैंकर पलटा, आग लगी
यह घटना सुबह 6.15 बजे खोपोली इलाके में राजमार्ग के पास पटेल नगर, शिलफाटा में हुई
By News Desk
On
Photo: PixaBay
मुंबई/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे राजमार्ग के पास बुधवार सुबह रसायन ले जा रहे एक तेज रफ्तार टैंकर के पलट जाने से उसमें आग लग गई।
एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि सड़क पर यातायात दो घंटे तक प्रभावित रहा।उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह 6.15 बजे खोपोली इलाके में राजमार्ग के पास पटेल नगर, शिलफाटा में हुई।
अधिकारी के अनुसार, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण तेज गति से आ रहा टैंकर पलट गया।
उन्होंने बताया कि चूंकि टैंकर में ज्वलनशील रसायन भरा हुआ था, इसलिए उसमें आग लग गई और वह क्षतिग्रस्त हो गया।
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद खोपोली पुलिस मौके पर पहुंची। टाटा, गोदरेज समूह, एचपीसीएल और जेएसडब्ल्यू के अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया।