कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
यह घटना बेंगलूरु के बाहरी इलाके तालेकेरे के पास हुई
By News Desk
On
Photo: PixaBay
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। नेलमंगला में शनिवार को एक कंटेनर ट्रक के कार पर पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
उसने बताया कि यह घटना बेंगलूरु के बाहरी इलाके तालेकेरे के पास हुई।एक बड़े मालवाहक कंटेनर को ले जा रहा ट्रक उस कार पर पलट गया, जिसमें छह लोग बैठे थे।
दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर यातायात काफी प्रभावित हुआ।