वाजपेयी के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने वाजपेयी की प्रमुख योजनाओं को याद किया

वाजपेयी के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी: राजनाथ सिंह

Photo: RajnathSinghBJP FB Page

लखनऊ/दक्षिण भारत। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन और दूरदर्शिता ने भारत को सड़क, दूरसंचार और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में नई दिशा दी।

Dakshin Bharat at Google News
सुशासन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सुशासन वह है, जहां हर व्यक्ति की जरूरतें पूरी हों, वह सुरक्षित महसूस करे और उसे अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिले।

राजनाथ सिंह ने यहां वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संबोधित करते हुए कहा, ‘यह अटलजी का विजन था, जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं।’

राजनाथ सिंह ने वाजपेयी की प्रमुख योजनाओं को याद किया, जिनसे देश में आमूलचूल परिवर्तन आया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और अंत्योदय योजना जैसे अभियानों ने भारत के गांवों और गरीबों का जीवन बदल दिया। अटलजी ने न केवल शहरों को सड़कों से जोड़ा, बल्कि गांवों को भी पक्की और बेहतर सड़कों से जोड़ा।

उन्होंने कहा, ‘दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाकर उन्होंने हर हाथ तक मोबाइल पहुंचाने का सपना पूरा किया।’

राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने 1,500 से अधिक अनावश्यक कानूनों को खत्म करके भारत को 'कारोबार में आसानी' के मामले में 50वें स्थान पर पहुंचा दिया है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत शीर्ष 20 देशों में शामिल हो जाएगा।

डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) योजना की सफलता पर प्रकाश डालते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अब गरीबों को उनका हक का पैसा सीधे उनके खातों में मिलता है।

उन्होंने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि भेजे गए 100 पैसों में से केवल 14 पैसे ही लाभार्थियों तक पहुंचते हैं। लेकिन मोदी सरकार ने इस भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है।'

उन्होंने कहा, 'अटलजी और मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा। यह सुशासन है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download