भारत बढ़ाएगा बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने का लक्ष्य: प्रधानमंत्री

भारत बढ़ाएगा बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने का लक्ष्य: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करते हुए।

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत 2030 तक 2.1 करोड़ हैक्टेयर बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने के अपने लक्ष्य को बढ़ाकर 2.6 करोड़ हैक्टेयर करेगा।

Dakshin Bharat at Google News
मोदी ने मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन (यूएनसीसीडी) के पक्षों की सभा के 14वें सत्र (कॉप 14) को संबोधित करते हुए कहा कि 2015 और 2017 के बीच भारत में पेड़ और जंगल के दायरे में आठ लाख हैक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है।

प्रधानमंत्री ने कहा, मैं यह घोषणा करता चाहता हूं कि भारत अब से लेकर 2030 तक अपनी बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने की महत्वाकांक्षा के तहत कुल रकबे को 2.1 करोड़ हैक्टेयर से बढ़ाकर 2.6 करोड़ हैक्टेयर करेगा।

मोदी ने यह भी कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और भूमि क्षरण जैसे क्षेत्रों में व्यापक दक्षिण-दक्षिण सहयोग बढ़ाने के लिए उपायों का प्रस्ताव रख कर प्रसन्नता महसूस कर रहा है। प्रधानमंत्री ने यूएनसीसीडी के नेतृत्व से वैश्विक जल कार्रवाई एजेंडा बनाने का आह्वान भी किया।

उन्होंने कहा कि गर्म तापमान के चलते समुद्र स्तर में वृद्धि, असामान्य बारिश और तूफान और रेत के तूफान जैसे जलवायु परिवर्तनों के कारण भी भूमि क्षरण हो रहा है।

उन्होंने कहा, जब हम बंजर भूमि को ठीक करते हैं, तो हम पानी की कमी को भी ठीक करते हैं। जल आपूर्ति में वृद्धि, जल पुनर्भरण को बढ़ाना, जल प्रवाह को धीमा करना और मिट्टी में नमी बनाए रखना, सभी एक समग्र भूमि और जल रणनीति के हिस्से हैं।

मोदी ने कहा कि भारत को गर्व है कि वह भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए रिमोट सेंसिंग और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहा है और उसे इस दिशा में अन्य मित्र देशों की मदद करने में खुशी होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download