फारूक अब्दुल्ला कोरोना वायरस से संक्रमित
On
फारूक अब्दुल्ला कोरोना वायरस से संक्रमित
श्रीनगर/दक्षिण भारत। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद अब नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष एवं श्रीनगर से लोकसभा सदस्य फारूक अब्दुल्ला भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं फारूक के बेटे उमर अब्दुल्ला ने यह जानकारी दी है। उन्होंने अपील की है कि हाल में जो लोग उनके पिता के संपर्क में आए हैं, वे कोरोना की जांच कराएं।उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बताया, ‘मेरे पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनमें बीमारी के कुछ लक्षण हैं।’
इसके साथ ही उन्होंने बताया, ‘हमारी जांच होने तक मैं और परिवार के अन्य सदस्य स्वयं को पृथक-वास में रख रहे हैं। मैं पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए हर व्यक्ति से सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील करता हूं।’
Tags: