राहुल गांधी को स्मृति ईरानी से डर लगता है : शाहनवाज
राहुल गांधी को स्मृति ईरानी से डर लगता है : शाहनवाज
बलिया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से डर लगता है। भाजपा प्रवक्ता हुसैन ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भाजपा की महिला नेताओं से सबसे अधिक डर लगता है। राहुल के सामने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम आ जाए तो वे डर जाते हैं।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल गुजरात में एक छात्र सभा में आरोप लगाए थे कि आरएसएस महिलाओं के खिलाफ भेदभाव करता है। उन्होंने साथ ही सवाल किया था कि क्या कभी कोई महिला शाखाओं में निक्कर में नजर आई? केंद्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने राहुल के इस बयान को अभद्रता करार दिया था। ईरानी ने अमेठी में मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, अगर राहुल को लगता है कि भारत में निक्कर पहनना सशक्तिकरण है तो एक महिला के रूप में मैं इसका विरोध करती हूं। उन्होंने कहा, संघ से जु़डी हमारी बहनों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई।द्यय्ब्रुध् ·र्ैंह् द्नय्ज्झ्य्-फ्ैंच्चय् ·र्ैंह् फ्द्बद्वय्द्मष्ठ द्बष्ठ्र फ्द्बद्भ ध्ख्ष्ठख्य्भाजपा नेता हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी को भाजपा व संघ को समझने में समय लगेगा। उन्हें इसके लिए शोध करना प़डेगा। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि भाजपा में महिलाओं का सबसे अधिक सम्मान होता है। सबसे अधिक महिला विधायक भाजपा की ही हैं। इसी संदर्भ में भाजपा प्रवक्ता ने राहुल पर मर्यादा तो़डने का आरोप लगाया तथा कहा कि राहुल जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही उन्होंने वषर २०१९ में फिर से मोदी सरकार बनने का दावा किया तथा कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि उसके नेताओं को छुट्टी मनाने व विदेश घूमने से ही फुर्सत नहीं है।ज्द्भ प्रय्य्ब् ·र्ैंय् ्य·र्ैंद्भय् द्धघ्य्प्, ·र्ैंय्ैंख्श्नष्ठफ् द्मष्ठ द्धष्ठत्ररु·र्ैंय् प् ्यद्ब्वद्भय् ृय्द्यह्झ् ध्ख्य्ॅ ब्स्रभाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के कारोबार में भारी इजाफे संबंधी रिपोर्टों पर पार्टी अध्यक्ष का बचाव करते हुए हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने बेतुका व मिथ्या आरोप लगाए हैं जिसका जवाब जनता कांग्रेस को देगी। उन्होंने इसके साथ ही जो़डा कि राहुल गांधी व कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। उनके आरोप लगाने से कोई दागदार नहीं हो जाएगा। उन्होंने अमित शाह के बेटे के खिलाफ किसी तरह की जांच से इनकार किया व कहा कि किसी जांच का न तो कोई प्रश्न है और न ही अमित शाह के इस्तीफे का औचित्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हताश हो गई है। उन्होंने दावा किया कि गुजरात व हिमांचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की करारी हार होगी तथा भाजपा तीन चौथाई बहुमत से चुनाव जीतेगी।