सरकार ने लघु बचत जमाओं पर ब्याज दर 0.20 प्रतिशत घटाई

सरकार ने लघु बचत जमाओं पर ब्याज दर 0.20 प्रतिशत घटाई

नई दिल्ली। सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र और लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में बुधवार को ०.२ प्रतिशत की कटौती की। यह कटौती जनवरी-मार्च अवधि के लिए है। इससे बैंक जमा पर मिलने वाले ब्याज में कमी कर सकते हैं। दूसरी तरफ पांच वर्षीय वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दर ८.३ प्रतिशत पर बरकरार रखी गई है। वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दर तिमाही आधार पर दी जाती है।वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी), सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र (केवीपी) तथा पीपीएफ जैसी योजनाओं पर ब्याज दर कम की गई हैं। हालांकि, बचत जमा पर ब्याज दर को सालाना ४ प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। पिछले वर्ष अप्रैल से लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में तिमाही आधार पर बदलाव किया जा रहा है। अधिसूचना के मुताबिक पीपीएफ तथा एनएससी पर ब्याज दर ७.६ प्रतिशत मिलेगी जबकि केवीपी पर ७.३ प्रतिशत होगी और यह ११ महीने में परिपक्व होगा। बालिकाओं से जु़डी बचत योजना सुकन्या समृद्धि खाते पर ब्याज दर ८.१ प्रतिशत होगी जो अभी ८.३ प्रतिशत है। एक से पांच साल की अवधि के लिए मियादी जमा पर ब्याज दर ६.६ से ७.४ प्रतिशत होगी। यह ब्याज तिमाही आधार पर मिलेगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download