मोदी ने अबूधाबी में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी

मोदी ने अबूधाबी में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी

दुबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में प्रथम हिन्दू मंदिर के निर्माण की रविवार को आधारशिला रखी। मोदी ने इस पवित्र स्थल को मानवता एवं समरसता का उत्प्रेरक तत्व बताया जो भारत की पहचान का माध्यम बनेगा। मोदी ने दुबई ओपेरा हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर की आधारशिला रखी। इस दौरान दुबई ओपरा हाउस में उन्होंने भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित भी किया। तालियों की ग़डग़डाहट के बीच वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मंदिर के निर्माण से संबद्ध सभी लोगों से मैं अनुरोध करना चाहूंगा कि यहां के शासकों ने भारत के प्रति बहुत आदर दिखाया है। उन्हें भारतीय संस्कृति के इतिहास पर गर्व रहा है। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हमारी ओर से कोई भूल नहीं हो। मोदी ने मंदिर निर्माण से संबद्ध लोगों और श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि किसी अन्य को परेशानी नहीं पहुंचे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download