खरगे का लोकपाल चयन समिति की बैठक में जाने से इनकार

खरगे का लोकपाल चयन समिति की बैठक में जाने से इनकार

नई दिल्ली/वार्तालोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लोकपाल की नियुक्ति को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होने से आज फिर इनकार कर दिया। खरगे ने प्रधानमंत्री को गुरुवार को लिखे पत्र में कहा है कि लोकपाल की नियुक्ति संबंधी बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होने के लिए उन्हें पहले भी दो बार आमंत्रित किया गया था। दोनों बार उन्होंने मोदी को पत्र लिखते हुए अपने सुझाव भेजे थे। उन्होंने कहा कि लोकपाल की नियुक्ति को लेकर मोदी की अध्यक्षता में एक मार्च तथा दस अप्रैल को आयोजित बैठक में शामिल नहीं हो पाने का कारण बताते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था लेकिन मोदी ने उनके पत्र पर ध्यान नहीं दिया और उसमें उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए भी कोई कदम नहीं उठाया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download