ये हैं जेठमलानी के 5 चर्चित केस जिन्होंने बनाया देश का दिग्गज वकील

ये हैं जेठमलानी के 5 चर्चित केस जिन्होंने बनाया देश का दिग्गज वकील

राम जेठमलानी

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रसिद्ध वकील राम जेठमलानी के देहांत से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है। जीवन के करीब सात दशक न्यायपालिका को समर्पित करने वाले जेठमलानी अनेक विधि-छात्रों, वकीलों और विधि-विशेषज्ञों के प्रेरणास्रोत रहे हैं। जेठमलानी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री (एवं वर्तमान प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह और लालू प्रसाद यादव की भी पैरवी कर चुके हैं। यहां जानिए उनके कुछ प्रसिद्ध केस..

Dakshin Bharat at Google News
1. इंदिरा गांधी हत्याकांड: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के अभियुक्त केहर सिंह की पैरवी राम जेठमलानी ने ही की थी। इसके अलावा राजीव गांधी हत्याकांड के अभियुक्त वी श्रीहरन की पैरवी भी उन्होंने की और अदालत में एक विवादित बयान भी दिया था।

2. हवाला कांड: बेहद चर्चित हवाला कांड में पूर्व गृह मंत्री लालकृष्ण अडवाणी की पैरवी राम जेठमलानी ने ही की थी और उन्हें बाइज़्ज़त बरी भी करवाया।

3. चारा घोटाला केस: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की ओर से चारा घोटाला मामले की पैरवी राम जेठमलानी ने की थी। हालांकि मामले का नतीजा लालू के पक्ष में नहीं रहा।

4. शोहराबुद्दीन केस: शोहराबुद्दीन मामले में भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह की तरफ से कोर्ट में केस लड़ा और उन्हें बाइज़्ज़त बरी करवाया।

5. गुजरात दंगा मामला: साल 2002 के गुजरात दंगा मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पैरवी राम जेठमलानी ने ही की और उन्हें न्याय दिलवाया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download