प्रधानमंत्री मोदी और नेपाली पीएम ने जोगबनी-विराटनगर निगरानी चौक का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री मोदी और नेपाली पीएम ने जोगबनी-विराटनगर निगरानी चौक का उद्घाटन किया
नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को सीमा के निकट जोगबनी-विराटनगर में दूसरी एकीकृत निगरानी चौकी का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित इस निगरानी चौकी का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया।
इसका निर्माण व्यापार और लोगों की आवाजाही की सुगमता के लिए भारत की सहायता से किया गया है। एकीकृत चौकी 260 एकड़ क्षेत्र में फैली है और यहां की क्षमता प्रतिदिन 500 ट्रक है। परियोजना की लागत 140 करोड़ रुपए आई है। इससे व्यापार में सुधार होगा तथा जनता के बीच संपर्क बेहतर होगा।LIVE: PM Shri @narendramodi and Nepal PM Shri @kpsharmaoli jointly launch development projects in Nepal. https://t.co/B7P9yblpyX
— BJP (@BJP4India) January 21, 2020
पहली एकीकृत निगरानी चौकी का निर्माण वर्ष 2018 में रक्सौल-वीरगंज में हुआ था। दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने वर्ष 2015 में आए भूकंप के बाद नेपाल में भारत की सहायता से बनाए गए घरों के निर्माण की प्रगति को देखा।
भारत ने गोरखा और नुवाकोट जिलों में 50,000 घरों के निर्माण की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी जिसमें से 45,000 घर पूरे कर लिए गए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओली ने मोदी को नेपाल आने का न्योता दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह इस वर्ष पड़ोसी देश के दौरे पर जाने का विचार कर रहे हैं।