जन-शिकायतों का निस्तारण सरकार की प्राथमिकता : योगी

जन-शिकायतों का निस्तारण सरकार की प्राथमिकता : योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि निर्धारित समयावधि में जनशिकायतों का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इस सम्बन्ध में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। योगी ने शनिवार को यहां जन-शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के सम्बन्ध में विकास प्राधिकरणों और नगर निगमों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के १० सबसे खराब विकास प्राधिकरणों तथा १० सबसे खराब नगर निगमों से स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जन-शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध क़डी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download