जासूसी या कुछ और मकसद? बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा के पास चीनी नागरिक को पकड़ा
जासूसी या कुछ और मकसद? बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा के पास चीनी नागरिक को पकड़ा
कोलकाता/दक्षिण भारत। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में एक चीनी नागरिक को पकड़ा है। यह शख्स भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक से दबोचा गया है। क्या इस मामले का संबंध जासूसी से है; अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, उक्त व्यक्ति को बीएसएफ जवानों ने मालदा जिले में सीमा के पास ‘रोका’। ये पंक्तियां लिखे जाने तक चीनी व्यक्ति से बीएसएफ अधिकारियों के पूछताछ करने के समाचार हैं। उनके अलावा, स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी चीनी नागरिक से पूछताछ कर रहे हैं।अधिकारियों के अनुसार, चीनी नागरिक के पास अपने देश के पासपोर्ट के अलावा एक लैपटॉप भी मिला है। इसके अलावा उसके पास अन्य सामान था। अभी इस संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
बता दें कि पिछले साल जून में ही गलवान घाटी की घटना हुई थी जिसमें चीनी जवानों ने विश्वासघात कर भारतीय जवानों पर हमला बोल दिया था। उसमें भारत के 20 सैन्यकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए थे। हालांकि चीनी जवानों के भी बड़ी संख्या में हताहत होने की रिपोर्टें सामने आई थीं।