कोरोना को हराया, स्वस्थ होकर घर लौटे 90 साल के बुजुर्ग

कोरोना को हराया, स्वस्थ होकर घर लौटे 90 साल के बुजुर्ग

कोरोना को हराया, स्वस्थ होकर घर लौटे 90 साल के बुजुर्ग

बुजुर्ग.. सांकेति​क चित्र

इंदौर/भाषा। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में 90 वर्षीय एक पुरुष इस महामारी को परास्त करते हुए घर लौट आए हैं। इसके साथ ही, वे देश के उन सबसे उम्रदराज मरीजों में शामिल हो गए हैं जो उपचार के बाद इस महामारी से उबर चुके हैं।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद 90 वर्षीय शख्स को शहर के एक निजी अस्पताल में 22 मई को भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद संक्रमणमुक्त होने पर उन्हें बुधवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उम्रदराज व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें मेडिकल स्टाफ इस शख्स पर फूल बरसाने के बाद दो उंगलियों से ‘विक्टरी साइन’ बनाता दिखाई दे रहा है। इस दौरान एक लड़की बुजुर्ग के हाथ में नारियल थमाकर उनकी आरती उतारती नजर आ रही है।

इससे पहले, इंदौर में 95 साल की एक महिला भी कोविड-19 को मात दे चुकी हैं। शहर के एक निजी अस्पताल में 11 दिन चले इलाज के बाद संक्रमणमुक्त होने पर वह 21 मई को घर लौटी थीं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download