राहुल गांधी ने दो और बड़े मंदिरों में की पूजा, लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

राहुल गांधी ने दो और बड़े मंदिरों में की पूजा, लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में दो और ब़डे मंदिरों खे़डा जिले के डाकोर स्थित रणछो़डराय जी के मंदिर तथा अरावल्ली जिले के शामलाजी के विष्णु मंदिर में पूजा की। चुनाव प्रचार की शुरूआत द्वारका के विश्व प्रसिद्ध जगत मंदिर से करने वाले गांधी ने रविवार को डाकोर के जिस मंदिर में पूजा अर्चना की उसके आराध्य देव भगवान रणछो़ड राय जी असल में भगवान द्वारकाधीश के ही स्वरूप माने जाते हैं जो किवदंती के अनुसार एक गरीब भक्त के प्रेम में डाकोर चले आये थे। यह मंदिर गुजरात समेत देश भर के लाखों भक्तों का आस्था का केंद्र माना जाता है।अब तक गुजरात में दो दर्जन से अधिक मंदिरों के दर्शन कर चुके गांधी ने भगवान रणछो़ड के दर्शन पूजन के अलावा मंदिर की परंपरा के अनुरूप ध्वज की पूजा और परिक्रमा भी की। बाद में उन्होंने पास ही भवन्स कॉलेज परिसर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उधर गांधी जब इस मंदिर में दर्शन के लिये पहुंचे तो इस दौरान कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाये और उनके प्रति विरोध प्रकट किया। गांधी ने बाद में उत्तर गुजरात के अरावल्ली जिले के शामलाजी के विष्णु मंदिर में भी पूजा की। ज्ञातव्य है कि सोमनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान गांधी का नाम गैर हिन्दू रजिस्टर में दर्ज होने से खासा विवाद पैदा हुआ था। उसके बाद कांग्रेस ने दावा किया था कि वह जनेऊधारी हिन्दू हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download