नई दिल्ली/भाषा। केंद्र ने बुधवार को तमिलनाडु सरकार से तूतीकोरिन घटना की विस्तृत जानकारी मांगी। यहां लोग वेदांता समूह के स्टरलाइट तांबा संयंत्र पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए इसे बंद कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जिन पर पुलिस ने गोलीबारी की, इस घटना में नौ लोग मारे गए। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि मंत्रालय प्रदेश सरकार के साथ लगातार संपर्क में है। एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तूतीकोरिन की घटना की प्रदेश सरकार से विस्तृत जानकारी मांगी है। प्रदूषण को लेकर स्टरलाइट तांबा संयंत्र को बंद कराने की मांग वाला प्रदर्शन कल हिंसा में तब्दील हो गया । इसके बाद पुलिस की गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गयी थी।